प्रयागराज, सितम्बर 17 -- पत्थर गिरजाघर के समीप धरनास्थल पर बुधवार को बंजारा समुदाय ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में शामिल अधिकांश महिलाओं और बच्चों ने उनके परिवार के 26 सदस्यों को छह दिन पहले पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारियों से परिवार के सदस्यों को छुड़वाने की मांग की। उधर, पुलिस का कहना है कि चोरी के मामले में सोनभद्र की पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। प्रदर्शनकारी बंजारों का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र निषाद ने बताया कि 12 सितंबर की देर रात चारपहिया वाहन में कुछ लोग आए। घूरपुर के चक सेमरा और प्रयागराज के अलोपीबाग चुंगी के समीप बंजारा परिवार के 26 सदस्यों को अपने साथ ले गई। इसमें सात-आठ नाबालिग भी शाम...