लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- कस्बे के बंजारा मोहल्ले में मंगलवार चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर से नगदी व जेवर उठा लें गए। कस्बे में चोरी की घटना से पुलिस गश्त कर सवाल उठ रहे हैं। मितौली कस्बा की बंजारा बस्ती निवासी गुलफाम के घर पर मंगलवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर के खुले कमरे से चोर 20,000 की नगदी, दो मोबाइल सेट व जेवर सहित अन्य सामान पार कर लें गए। पीड़ित गुलफाम ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौका मुवायना भी किया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। एसओ रविन्द्र सोनकर ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। गायब मोबाइलों को सर्विलांस पर लगवाया जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...