देहरादून, दिसम्बर 7 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। भागीरथीपुरम, बंजारावाला स्थित बंद मकान के ताले तोड़कर गहने चुरा लिए गए। गांव गई महिला को किरायेदारों से चोरी का पता लगा। वापस लौटकर पुलिस को तहरीर दी। शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि भागीरथीपुरम निवासी वंदना अवस्थी ने तहरीर दी। बताया कि 22 नवंबर को वह परिवार समेत अपने गांव चली गईं। इस दौरान मकान में अपने निवास के हिस्से में ताला लगा दिया। किरायेदारों ने बीते दिनों देखा तो मकान पर लगा ताला टूटा था और घर के कमरों में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोर घर से कान की दो सोने के लटकन, तीन जोडी चांदी की पायल, दो सोने की नाक की बालियां, एक सोने की अंगूठी चुराकर ले गए। पता लगाने पर उन्होंने गांव से पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। हाल में...