प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। सतत भूमि प्रबंधन एवं उत्कृष्टता केंद्र के सहयोग से पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी और कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से सोमवार को बंजर भूमि सुधार विषय पर लाजपत राय रोड स्थित राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता एवं परिषद के महानिदेशक डॉ़ विनय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यावहारिक परियोजनाओं के जरिए से देश की बंजर भूमि सुधार के प्रति अग्रसर रहना चाहिए। स्वागत संबोधन में केन्द्र के प्रमुख डॉ़ संजय सिंह ने बंजर भूमि सुधार में पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र की भूमिका पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक डॉ़ संजीव कुमार ने प्रतिभागियों क...