महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के शीतलापुर खेसरहा में बंजर भूमि में बने मदरसा को ध्वस्त करा दिया गया। मदरसा संचालक ने खुद जेसीबी लगाकर मदरसे को गिरवा दिया। राजस्व निरीक्षक मनीष कुमार पटेल ने बताया कि शीतलापुर खेसरहा में बंजर भूमि में मदरसा का निर्माण हुआ था। इसको लेकर तहसील न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। मदरसा संचालक को नोटिस भी दिया गया था और खुद अतिक्रमण हटा लेने पर मुकदमा खत्म करने की भी प्रक्रिया चल रही थी। इस क्रम में संचालक ने खुद मदरसा को ध्वस्त करा दिया है। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम शैलेंद्र गौतम, तहसीलदार अमित कुमार सिंह, एसओ अखिलेश वर्मा ने इसका जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...