शामली, नवम्बर 27 -- ग्राम दुखेड़ी जमालपुर के ग्रामीणों ने बंजर भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास और उपलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र देकर बताया कि मौजा दुखेड़ी जमालपुर की बंजर भूमि पर वे पिछले लगभग 50 वर्षों से उपले पाथने और खंते के रूप में उपयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कथित दबंग और भू-माफिया प्रवृत्ति के लोग मोहन, सुखपाल और जितेंद्र इस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि से संबंधित मामला हाईकोर्ट इलाहाबाद में भी विचाराधीन है। आरोप है कि 26 नवंबर को उक्त लोगों ने ट्रैक्टर से बहती कर ग्रामीणों के उपलों को नष्ट कर दिया। विपक्षी पक्ष पहले भी सरकारी खाद्य गड्ढों पर कब्जा कर मार्केट बनाकर दुकानों को किराये पर चला रहा है तथ...