गंगापार, मार्च 20 -- मेजाखास की पहाड़ी भूमि के आस-पास हो रही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अवैध कब्जा धारक होलिका दहन के लिए छोड़ी गई, बंजर जमीन पर मवेशी बांध रहे हैं। शिकायतकर्ता अमरीश कुमार मिश्र मुस्ताक अहमद, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, राजू आदिवासी, प्रदीप कुमार, मुन्ना सिंह, दीलिप कुमार, लालसाहब, वीरेन्द्र कुमार, अनुदीप मिश्र, सूरज पाल, गिरजाशंकर सहित कई ने तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा को हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र सौंपकर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने की मॉग की। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा लेखपाल कमला पांडेय सहित राजस्व टीम लेकर बंजर जमीन पर हो रहे, अवैध कब्जे को देखने पहुंच गई। तहसीलदार के पहुंचते ही अवैध कब्जा धारकों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने बताया कि तहसील मेजा के सीएच...