कुशीनगर, मई 30 -- सलेमगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव जमसड़िया निवासी विजय चौहान ने लेखपाल पर 45 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्रक देकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने प्रकरण की जांच तहसीलदार को सौंपी है। पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया है कि लेखपाल एक एक दिन मेरे घर आए। कहा कि तुम्हारा घर बंजर में बना है। 50 हजार रुपये दे दो, मैं उसको आबादी में दर्ज कर तुम्हारा घर बचा लूंगा। जबकि मेरा घर तीन डिसमिल पुश्तैनी जमीन पर बना है। ऐलीवेस्टर का घर है। घर उजाड़ने की बार बार धमकी देने पर मैं डर गया और लेखपाल को कुल 45 हजार रुपये दे दिए। बाद में उन्हीं के कहने पर पानी टंकी पर चढ़ कर भी प्रर्दशन किया था। लेकिन लेखपाल और पैसे की मांग करने लगे। मैंने असर्मथता जतायी तो बीते 22 मई 2025 को ...