प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 22 -- यूपी में नागफनी की खेती कर किसान जल्द ही समृद्ध बनेंगे। उद्यान विभाग प्रदेश के किसानों से बड़े पैमाने पर नागफनी की कॉमर्शियल खेती कराने जा रहा है। जैसे ही किसानों का यह उत्पाद तैयार होगा विभाग खेत से ही औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से नागफनी के पत्तों की खरीद भी कराएगा। औद्योगिक इकाइयां इन पत्तों से दवाएं एवं सौन्दर्य प्रसाधन का उत्पादन करेंगी। इस प्रकार से फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट (जैसे विटालिन), विटामिन सी एवं मिनरल्स से भरपूर नागफनी का पौधा उत्तर प्रदेश के किसानों को अच्छी आमदनी प्रदान कर प्रदेश की वन ट्रिलियन इकॉनामी में बड़ा सहयोगी बनेगा। प्रदेश के 37 जिलों में पहले चरण में नागफनी की खेती कराई जाएगी। इसके लिए मुख्य फसलों के साथ मेड़ों व अन्य खाली पड़ी भूमि समेत ऊसर, बंजड़ एवं बीहड़ भूमि को चिह्नित कर उस पर इ...