कौशाम्बी, जुलाई 19 -- नेवादा, संवाददाता। पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव के प्रधान वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि गांव स्थित बंजर जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर दबंग गाली गलौच कर मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं। शनिवार को ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए सरकारी जमीन की नाप कराकर उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम आकाश सिंह ने जल्द ही राजस्व टीम का गठन कर बंजर जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन ग्राम प्रधान को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...