पौड़ी, सितम्बर 20 -- राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, गुजरात के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत स्थानीय बेरोजगार युवाओं हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान युवाओं को स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया गया। महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के फैकल्टी मेंटर डा. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि बंजर होती जमीन का उपयोग हम जड़ी बूटी कृषिकरण व फ्लोरीकल्चर के लिए कर सकते है। इस प्रकार के उद्यम को स्थापित करने से कई पीढ़ियों को स्वरोजगार तो मिलेगा ही साथ ही जंगली जानवरों से भी निजात मिलेगी। कार्यक्रम सयोजक एवं देव भूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डा. पुनीत चंद्र वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित हो रहा है ...