कुशीनगर, नवम्बर 27 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा खैरटिया की महिला प्रधान ने एसडीएम तमकुहीराज को शिकायती पत्र देकर राजस्व मौजा मकुन छापर में स्थित बंजर व भीटा के नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। आरोप है कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अवैध कब्जाधारी उन्हें धमकी दे रहे हैं। सेवरही ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरटिया की महिला ग्राम प्रधान अमरावती देवी ने एसडीएम तमकुहीराज को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि राजस्व मौजा मकुन छापर में स्थित बंजर तथा भीटा के नाम से तमाम आराजियत की भूमि है, जो राजस्व अभिलेखों में बंजर एवं भीटा के नाम से दर्ज है, लेकिन उक्त भूमि पर कुछ भू-माफिया अवैध कब्जा कर लिए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई थी...