मोतिहारी, अक्टूबर 9 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया प्रखंड के उतरी फुलवार पंचायत के दुधौरा नदी का बांध टूटने के करीब एक हफ्ते बाद मनरेगा टीम के अधिकारी ने घटनास्थल पर जाकर बांध की स्थिति का जायजा लिया। दुधौरा नदी का बांध व सुगौली के सिकरहना नदी का बांध टूट जाने के कारण नेपाल का पानी घुस जाने के बाद बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रखंड के खैरी जाटवा, जानेरवा गोबरी, खैरी, सुंदरपुर, अजगरवा, महमदपुर सहित कई पंचायत में बाढ का पानी घुस गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी कई गांवों के घर में घुस गया है, जिससे लोगों का रहना एवं अपने अपने जान माल की रक्षा करना मुश्किल हो गया है। पचरुखा मध्य पंचायत के सिसवनिया गांव के चौरी टोला सजही टोला सहित मोर टोला वहीं महमदपुर गांव के वार्ड नंबर 7 के दर्जनों घर में बाढ का पानी घ...