शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- जब चाहो जहां चाहे बिजली निगम की केबल में कट लगाकर एलइडी लाइट लगाने पर कर्मचारी के साथ प्रकाश विभाग के जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी, जिसके लिए अब बिजली निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। बिजली निगम की केबल न कटे उसके लिए नगर निगम के कर्मचारियों को बिजली निगम प्रशिक्षण कराएगा, जिसके बाद लाइन पर कार्य करने दिया जाएगा। बता दें कि नगर में 17 हजार बंच केबल में कट लगाकर नगर निगम के कर्मचारियों ने एलइडी लाइट लगवा दी। जबकि यह लाइट नगर निगम को नई केबल डालकर लगानी थी, लेकिन निगम ने ऐसा नहीं किया। यही नहीं प्रकाश व्यवस्था देख रहे सहायक नगर आयुक्त को भी लाइट लगवाने की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए जानकारी करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...