फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- नवाबगंज। बिजली निगम की लापरवाही और तकनीकी खामियों के चलते शनिवार को नवाबगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दोहरी मार झेलनी पड़ी। एक तरफ जहां बिल सुधार और छूट का लाभ लेने पहुंचे उपभोक्ता दफ्तर पर ताला लटका देख परेशान हुए। वहीं दूसरी तरफ मुख्य बाजार में बंच केबल जलने से नगर सहित 22 गांवों की बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। बिजली विभाग के द्वारा नगर में जोर-शोर से घोषणा करवाई जा रही है कि उपभोक्ता छूट का लाभ उठाकर अपना बकाया बिल जमा करें। इसके लिए फर्रुखाबाद रोड स्थित बिजली घर पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं। शनिवार को विभाग के दावों की पोल खुल गई। सुबह 10:30 बजे तक बिजली घर के दफ्तर पर ताला लटका मिला। मोहल्ला बरतल निवासी जागेश्वर तिवारी ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से दफ्तर खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोई भी कर्मचारी या...