कोडरमा, जून 29 -- झुमरी तिैया निज प्रतिनिधि। बंग समुदाय का मां विपत्तारिणी पूजा झुमरी तिलैया शहर के सामंतो काली मंदिरों में शनिवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनायी गई। इस अवसर पर सामांतो काली मंदिर में पंडित अरिंदम बनर्जी ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करायी। सैकड़ों की संख्या में मंदिरों में महिला पुरुष व बच्चे सहित अन्य श्रद्धालु इस अवसर पर मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद बंग महिला श्रद्धालु भक्तों ने 13 गांठ वाला विपत्ति नाशक धागा परंपरा के अनुसार अपने-अपने हाथों में बांधा। बता दें कि प्रति वर्ष विपत्तारिणी पूजा के मौके पर मां काली की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ होती है। इस अवसर पर बंग समाज की महिला श्रद्धालु 13 प्रकार के फल,फूल, मिठाई का भोग माता के दरबार में चढ़ाते हैं। इसके बाद 13 गांठ बंधे लाल धागा हाथ में बांधते हैं। मान्यता ...