सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले, हत्याएं, मंदिरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं पर नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने कहा कि दीपू चंद्र दास की हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। भारत सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कड़े कूटनीतिक कदम उठाने और बसपा अध्यक्ष मायावती और नगीना सांसद चन्द्रशेखर से भी चुप न बैठने की अपील की। रवींद्र लांबा, आकाश, अतुल महाराणा, अमित, अनुज, रवींद्र, रॉबिन, सुधीर मित्तल, सिंघम, राहुल, मंजीत, विशाल, आशु आदि रहे।

हिंद...