बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- खुर्जा। खुर्जा जंक्शन पर बुधवार सुबह काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। जहां मींकू तायल ने बताया कि बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा, उत्पीड़न और हत्या की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिसमें काफी हिंदू अपनी जान गवां चुके हैं। इसके अलावा वहां हिंदुओं के मंदिर तोड़ने, घरों को जलाने, लूटपाट की घटनाएं भी हुई हैं। जिससे भारत के हिंदुओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की। जिससे बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लग सके और उन्हें सुरक्षा भी प्राप्त हो सके। लोगों ने बंग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला दहन करते हुए अपना विरोध जाहिर किया। इसमें अजीत, तरुण, उड़ान, मनोज, उत्कर्ष, मेघदत्त, पंकज, संजीव, कपिल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...