बरेली, दिसम्बर 22 -- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की तरफ से रविवार को कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, सम्मान समारोह का आयोजन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में चित्रांश समागम हुआ। वैवाहिक परिचय सम्मेलन में छह रिश्ते तय हुए। इस मौके पर लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी ने भगवान चित्रगुप्त की आराधना की। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि बंग्लादेश की घटना से सबक लेना चाहिए और समाज-देश के लिए एकजुट रहें। इस तरह के आयोजनों का मकसद समाज के लोगों को जोड़ने का है। श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के संचालक स्वामी सच्चिदानंद ने कहा कि बरेली महादेव की नगरी है। भगवान चित्रगुप्त जी की पीठ हमने कन्हैया की नगरी में बनाई है, 15 एकड़ भू...