हापुड़, जुलाई 15 -- ब्लॉक के गांव बंगोली के प्रधान अरविंद कुमार ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। प्रधान ने स्वेच्छा से अपने पद से हटने का निर्णय लेते हुए एक शपथ पत्र तैयार किया, जिसे जिला प्रशासन व शासन को भेज दिया है। शपथ पत्र में ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी दबाव या परिस्थिति के कारण नहीं, बल्कि अपनी इच्छा से ग्राम प्रधान पद से त्यागपत्र दिया है। उनके इस निर्णय के पीछे कारण क्या है, इसका उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन पंचायत व क्षेत्र में इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार, शपथ पत्र तैयार कर उन्होंने उसे प्रशासनिक स्तर पर अग्रेषित कर दिया है। अब आगे की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। यदि इस्तीफा विधिवत स्वीकृत होता है तो ग्राम पंचायत में नए चुनाव या अन्य वैकल्पिक...