नई दिल्ली, फरवरी 27 -- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नगर निगम ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द करते हुए ईद-उल-फितर के लिए दो दिन की छुट्टी घोषित की है। इसकी घोषणा पहले ही अधिसूचना के रूप में की जा चुकी है। बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेता जगन्नाथ चटर्जी ने कोलकाता नगर पालिका के इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने दावा किया कि कोलकाता नगर पालिका का यह निर्णय पश्चिम बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश में बदलने का एक और प्रयास है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जगन्नाथ बाबू ने दावा किया, "शिवरात्रि की सुबह बंगालियों को यह जानने की जरूरत है कि क्या पश्चिम बंगाल अभी भी पश्चिम बंगाल है या यह फिर पश्चिमी बांग्लादेश बन गया है?" वह आगे लिखते हैं, ''कोलकाता के मेयर फिरहाद सुहरावर्दी हकीम अपने विधानसभा ...