गाजीपुर, अप्रैल 20 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। वक्फ संशोधन बिल संसद से पास होने और कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हो रही हिंसा के खिलाफ शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया। शहर के आमघाट पार्क से जुलूस निकालकर मिश्रबाजार, महुआबाग, कहचरी होते हुए सरजू पांडेय पार्क पर पहुंचा। यहां पर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के प्रति हिंसा बढ़ती जा रही है और न्यायालय के आदेश पर ही हिंदू त्योहारों को अनुमति मिल पाती है। उनको सुरक्षा देने वाले अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया जा रहा है। ममता सरकार एक विशेष वर्ग को खुश करने में लगी है। व...