साहिबगंज, अप्रैल 18 -- मंडरो। पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा के बाद वहां से लोगों का पलायन कर साहिबगंज जिले के विभिन्न हिस्सों में पूछने का सिलसिला अबतक जारी है। मुर्शिदाबाद जिला के रानीपुर से पलायन कर 12 महिला-पुरुष व बच्चा मिर्जाचौकी के नयाटोला गांव में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे हैं। लोगों ने रोते हुए वहां हुए घटना की आपबीती सुनाई। महिलाओं ने बताया कि उपद्रवियों ने घर व दुकान को लुटते हुए आग लगा दी और मारपीट की। घर में बंधा हुआ बकरी-खस्सी भी लुटकर लेते गया। हिंसा से डरे-सहमे प्रीति दास,लक्खी राय,अमित राय,अमृता राय, सुमित राय साथ में दो बच्चे ऋषि राय व सिजोन राय किसी तरह वहां से जान बचाकर पाकुड़ पहुंचे। उसके बाद वहां से ट्रेन पकड़ कर मिर्जाचौकी नयाटोला पहुंच कर अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिया ...