भभुआ, अप्रैल 19 -- नगरपालिका मैदान से एकता चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को दिया (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद की जिला इकाई द्वारा बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा के खिलाफ शनिवार को शहर में प्रतिरोध मार्च किया। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के लोग शहर की नगरपालिका मैदान से निकले और एकता चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में बैनर लेकर सड़क पर बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में नारे लगा रहे थे। वह केंद्र सरकार से बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने एवं बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे थे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला ...