समस्तीपुर, मार्च 19 -- वारिसनगर। शहर से सटे मथुरापुर थाना क्षेत्र के झिल्ली चौक के समीप से बंगाल पुलिस, डीआईयू की टीम व स्थानीय पुलिस ने बंगाल से चोरी की गई वाहन को छापेमारी कर जब्त किया। पुलिस को देख वाहन सरगना दूर से खिसक गया। जानकारी के अनुसार बंगाल के मालदह जिला के कालियाचक थाना के दरोगा मो. आलमगीर पुलिस बल के साथ पहुंचकर डीआईयू की टीम व मथुरापुर पुलिस के साथ झिल्ली चौक के पास एक मकान के समीप एक चार पहिया वाहन को लवारिश अवस्था में जप्त किया। हलाकि पुलिस झिल्ली चौक के पास जिस घर के सामने से वाहन जप्त हुई है पुलिस उस व्यक्ति को भी संदिग्ध मान रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने उक्त वाहन को जप्त कर थाना लाया। जानकारी के अनुसार पुलिस सविलांस व तकनीकी सुचना के आधार पर छापेमारी की थी। पुलिस को लगातार सुचना मिल रही थी वाहन की चोरी लगातार की ज...