मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थाना की पुलिस ने शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर सुभाष चौक के समीप से शुक्रवार की अपराह्न विदेशी शराब आफिसर्स च्वाइस के 140 पीस टेट्रा पैक के साथ 01 शराब तस्कर नयागांव निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा शराब कारोबार की सूचना पर पुलिस ने वासेदवपुर में छापेमारी कर 02 लीटर देशी महुआ शराब के साथ वासुदेवपुर निवासी शुभम कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की खेप लेकर ट्रेन से धंधेबाज आ रहा है। सूचना सत्यापन के पश्चात सक्रिय हुई पुलिस ने सुभाष चौंक पर चौकस हुई। इस दौरान ट्रेन से उतर कर बैग लेकर आ रहे युवक की तलाशी ली गई। उसके बैग से पुलिस ने 140 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि व...