जहानाबाद, जून 23 -- जहानाबाद के गौरक्षणी मोहल्ला में भी पुलिस ने किया अनुसंधान मोबाइल लोकेशन से चार सदस्यीय पुलिस टीम को मिली कामयाबी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के ऊसठी थाना दक्षिणी परगना की पुलिस ने सोमवार को जहानाबाद के काको थाना अंतर्गत खालिसपुर गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर लापता एक युवती को बरामद करने में सफलता हासिल की। इसके पूर्व बंगाल की पुलिस ने जहानाबाद शहर के गौरक्षणी मोहल्ला में भी खोजबीन की थी। काको के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने युवती के बरामद होने की पुष्टि की है। पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत बरामद युवती को अपने साथ बंगाल ले गई है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के ऊसठी थाना दक्षिणी परगना में एक युवती के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहां अनुसंधान चल रहा था। तकनीकी अनुसंधान...