पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया- बायसी, हिटी।बंगाल की ओर से पैदल आ रहे दो युवकों के पास से पुलिस ने 202 ग्राम स्मैक एवं 6200 रूपये नकद बरामद किए हैं। बरामद स्मैक की बाजार कीमत दो लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है। मामले में डीआईयू एवं डंगराहा ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। धराए आरोपियों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी सन्नी कुमार एवं बीकोठी के अर्बना चकला निवासी सौरभ भारती के रूप में हुई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि डंगराहा ओपी के पूर्णिया मोड़ पावर ग्रिड के समक्ष पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान पूर्णिया मोड़ की ओर से दो युवक पैदल आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो इनके पास से स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ के ...