किशनगंज, नवम्बर 24 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम शराब तस्करी के एक बड़े खेल का पर्दाफाश करते हुए पिकअप वाहन से 1143 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। घटना ठाकुरगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर अमलझरी के समीप की है, जहां पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन को पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर एक पिकअप वाहन बहादुरगंज की ओर बढ़ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हुई और निर्धारित स्थान पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। करीब 8 बजे ठाकुरगंज की ओर से आ रहे पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर वाहन भगाने की कोशिश की। हालांकि मुस्तैद पुलिस बल ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। जब्त गाड़ी की जांच ...