सासाराम, फरवरी 24 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोगों के बीच होड़ मची है। इस दौरान कई जगहों से सड़क दुर्घटना और इस हादसे में लोगों के मरने की दुखद खबरें भी सामने आ रही हैं। सासाराम में सोमवार की सुबह एक ऐसा ही भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बंगाल से प्रयागराज जा रही एक बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोगों के घायल की सूचना है। सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास यह भी पढ़ें- मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी बताया जा रहा है कि...