किशनगंज, जनवरी 5 -- किशनगंज। संवाददाता उत्पाद टीम ने शनिवार की रात्रि ब्लॉक चौक के पास एक बस से 235 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। शराब बस में लोड कर बंगाल से लाया जा रहा था। शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति बस का चालक सुधीर कुमार पटना व खलासी मनोज कुमार नालंदा का रहने वाला है। उत्पाद टीम ने बस को भी जब्त किया है। यात्री से भरी उक्त बस किशनगंज से पटना जा रही थी। उत्पाद टीम को बस से शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ब्लॉक चौक के पास पहुंची और घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। तभी उक्त बस ब्लॉक चौक से आगे बढ़ रही थी।बस को रुकवाकर तलाशी ली गई। बस में यात्री सवार थे। बस की डिक्की की भी तलाशी ली गई। इस दौरान बस की डिक्की से शराब बरामद किया ...