नई दिल्ली, अगस्त 19 -- पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में सियासी टकराव भी तेज हो गए हैं। ममता बनर्जी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए एक योजना शुरू की है। ममता बनर्जी का आरोप है कि बीजेपी शासित राज्यों में प्लान करके बंगालियों पर हमले हो रहे हैं। इसके अलावा उन्हें जबरन भगाया जा रहा है।हर महीने में मिलेंगे 5 हजार रुपये राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि 'श्रमश्री' योजना के तहत, बंगाल लौटने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों को 12 महीने के लिए या रोजगार मिलने तक 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया, "लगभग 22 लाख प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को अन्य राज्यों में परेशान किया जा रहा है, खासकर उन राज्यों में जहां 'डबल-इंजन' वाली सरकारें हैं। व...