धनबाद, जून 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सिक्कों, एल्युमिनियम, तांबे के तार तथा लोहे के नट-बोल्ट से भरी 30 बोरियों को पुलिस ने जब्त किया। इसमें तीन बोरे सिक्के भी हैं। शनिवार की रात रांगाटांड़ श्रमिक चौक के बगल में स्टैंड पर सड़क किनारे बोरियां रखी हुई थीं। मामले की सूचना किसी ने धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को दी। इंस्पेक्टर ने गश्ती दल को मौके पर भेजा। पुलिस टीम छानबीन के बाद बोरियों को जब्त कर धनबाद थाना ले आई। मामले में गश्ती में शामिल दारोगा सुनील कुमार सिंह ने धनबाद थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। सुनील ने लिखित शिकायत में बताया कि झरिया और बैंकमोड़ कबाड़ीपट्टी में चोरी का स्क्रैप लोहा, तांबा और एल्युमिनियम को जमा कर रांगाटांड़ गेस्ट हाउस के पास बोरियों में भर कर जमा किया गया था। बोरियों को बस में लाद कर बंगाल...