कोलकाता, नवम्बर 21 -- बंगाल में जारी एसआईआर के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर ईवीएम से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार से ईवीएम की चेकिंग और वोटिंग रिहर्सल भी शुरू होने वाला है। उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कोलकाता में शुक्रवार को मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न फर्स्ट लेवल चेकिंग टीम मेम्बर्स से एसआईआर के साथ-साथ ईवीएम और वीवीपैट को लेकर चर्चा की। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग के पास मशीनों का पूरा स्टॉक है। नियमों में क्या बदलावचुनाव आयोग ने ईवीएम से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। यह पहली बार होगा जब ईवीएम में विधानसभावार सभी उम्मीदवारों की फोटो भी लगाई जाएगी। आयोग के अफसरों के मुताबिक ...