नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- चुनाव आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक करीब 14 लाख ऐसे एसआईआर गिनती फॉर्म की पहचान की गई है, जिनकी वापसी संभव नहीं है। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को बांटे गए ये फॉर्म वापस एकत्र नहीं किए जा सकते, क्योंकि जिनके नाम पर पर ये जारी हुए थे वे मतदाता या तो गैरहाजिर थे, फर्जी थे, मर चुके हैं या हमेशा के लिए कहीं और चले गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर तक, यह संख्या 13.92 लाख थी और संभावना है कि जैसे-जैसे मतदाताओं को अपडेट करने की यह प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, ऐसे लोगों की संख्या संख्या रोजाना बढ़ती जाएगी। अधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर फॉर्म बांटने और मतदाताओं की जरूरी जानकारी इकट्ठा करने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...