कोलकाता, अक्टूबर 10 -- केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत करीब 1.2 करोड़ "अवैध मतदाताओं" को मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। हालांकि, उनके इस बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चेतावनी दी है कि इस कदम से सबसे ज्यादा नुकसान मतुआ शरणार्थी समुदाय को होगा। उत्तरी 24 परगना जिले के गैघाटा में आयोजित विजय सम्मेलन कार्यक्रम में बोलते हुए शांतनु ठाकुर ने कहा कि SIR से मतदाता सूची पारदर्शी बनेगी और "रोहिंग्या, घुसपैठिए और फर्जी मतदाता" हट जाएंगे। बता दें कि शांतनु ठाकुर खुद मतुआ समुदाय के प्रमुख नेता हैं। उन्होंने कहा, "अगर SIR ठीक से लागू किया गया, तो टीएमसी सरकार के पास कोई बचाव का रास्ता नहीं बचेगा। कम से ...