मऊ, अप्रैल 22 -- मऊ। पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ सोमवार को हिन्दू जागरण समिति के सदस्यों का आक्रोश फूट पड़ा। समिति के सदस्यों ने संगठन के नेता रामकृष्ण भारद्वाज के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार का पुतला दहन किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। नगर मजिस्ट्रेट को सौपे गए ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कहा हिन्दू समाज का उत्पीड़न और अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के सदस्य नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार वोट बैंक और तुष्टीकरण के राजनीति क...