सहारनपुर, अप्रैल 20 -- बेहट पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कस्बे में विरोध जुलूस निकालकर तहसील पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। शनिवार को विहिप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता कस्बे के शाकंभरी देवी चौक पर एकत्र हुए और यहां से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, उससे स्पष्ट है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को वहां की सरकार द्वारा खुली छूट दी गई है। जिला संयोजक योगेश चौहान, जिला सह संयोजक अनुज सैनी, विहिप के जिला...