बलिया, अप्रैल 19 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। संगठन के प्रान्त सहमंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में पूरे बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी षड्यंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है, यह बेहद चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैलती दिख रही है। हालात अनियंत्रित होने से पहले केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेते हुए राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को कठोरतम सजा दिलवानी चाहिए। विहिप ने ज्ञापन के माध्यम से बंगाल में तत्काल राष...