शामली, अप्रैल 20 -- शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर देश की राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। जिसमें उन्होने बंगाल में हिंसा के दौरान हिन्दुओं के हो रहे उत्पीडन को बंद कराने की मांग की है। शनिवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि वक्त कानून के विरोध की आड में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिन्दुओं को प्रताडित किया जा रहा है। राष्ट्र और हिन्दू विरोधी लोगों को छूट दी जा रही है। कहा कि बंगाल की स्थिति चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई यह हिंसा अब सम्पूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है। शायकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नही बल्कि कई स्थानों पर प्रेरणा बना हुआ है। उन्होने कहा कि ऐसे में हिन्दु विरोधी तत्वों को कठोर से कठोर सजा दी...