छपरा, अप्रैल 21 -- छपरा, एक संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो विहिप आंदोलन को और तेज करने को विवश हो जायेगा। सोमवार को इसको लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन नगरपालिका चौक से थाना चौक तक किया गया। साथ ही लोगों ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की । नगरपालिका चौक पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वक्फ कानून की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में झोंका जा रहा है। इससे स्पष्ट साबित हो रहा है कि शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं बल्कि कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है। केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपन...