हरदोई, अप्रैल 19 -- संडीला। पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड कानून की आड़ में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को संडीला में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आक्रोश यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर कठोर कार्रवाई की मांग की। समापन पर विहिप कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। आक्रोश यात्रा में विहिप जिलाध्यक्ष रामगोपाल, बजरंग दल जिला संयोजक विनीत वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बृजेश और बिजेंद्र, नगर अध्यक्ष राहुल, नगर मंत्री अजय, संजय शुक्ला, सुखदेव, राजेश तिवारी, धर्मेंद्र शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...