कोलकाता, जून 22 -- पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक कॉलेज छात्रा द्वारा दूसरे धर्म के युवक से शादी करने पर उसके परिजनों ने उसका जीते जी 'श्राद्ध' संस्कार कर दिया। परिवार ने कहा कि अब वह लड़की उनके लिए "मर चुकी है" और उन्होंने उसका सामाजिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया है। परिवार ने यह कदम लड़की के घर छोड़ने के 12 दिन बाद उठाया। युवती ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर युवक से शादी कर ली थी, जिससे परिवार ने उसे त्याग दिया। युवती के चाचा सोमनाथ विश्वास ने मीडिया से कहा, "वह अब हमारे लिए जीवित नहीं है। हमने उसके लिए रिश्ता तय किया था, लेकिन उसने सुना तक नहीं। उसने जिस तरह घर छोड़ा और शादी की, उसने पूरे परिवार को बदनाम कर दिया। बस अब बहुत हो चुका।"हिंदू परंपरा के अनुसार किया श्राद्ध परिजनों न...