बदायूं, अप्रैल 16 -- बदायूं, संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के लोगों के साथ हुई घटनाओं के विरोध सख्त कार्रवाई व राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए सनातनी रक्षा समूह समिति की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी व हनुमान जयंती पर आयोजित शोभायात्राओं पर हावड़ा, उत्तर 24 परगना, वीरभूमि, मुर्शिदाबाद व अन्य जिलों में हिंसक भीड़ द्वारा सुनियोजित हमला किया गया। मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में पूजा कर रहे एक हिंदू परिवार पर हमला हुआ। इसके बाबजूद पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की। वक्फ बिल संशोधन विवाद में जाफराबाद में हिंसक भीड़ ने हरगोविंद दास व उनके पुत्र चंदन दास की निर्मम हत्या कर दी। बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं...