पूर्णिया, अप्रैल 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर मंगलवार को विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ, विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल ने आक्रोश जताते हुए धरना-प्रर्शन किया। शहर के आरएनसाह चौक पर विश्व हिंदू परिषद् के जिला मंत्री राणा गौतम सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की गयी। इसके बाद लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। साथ ही हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग उठाई। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में मुस्लिम भीड़ द्वारा हिंसा की गई। जिसमें सैकड़ों हिंदू घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की ...