पीलीभीत, अप्रैल 17 -- भारत रक्षा मंच ने पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे हमलों पर विरोध जताया। नाराजगी जताते हुए बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही पीडि़तों को न्याय दिलाने और कसूरवारों पर सख्त सजा का प्रावधान तय करते हुए पूरे घटनाक्रमों की सीबीआई या न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग की गई। बुधवार को भारत रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने लामबंद होकर गैस चौराहे पर प्रतीकात्मक मार्च निकाला। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बंगाल की स्थिति इन दिनों ठीक नहीं है। वहां वर्ग विशेष को टारगेट किया जा रहा है। सुनियोजित साजिश बताते हुए रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों राम नवमी और हनुमान जयंती के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए इस पर कार्यवाही की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञाप देकर...