पडरौना, अप्रैल 20 -- पडरौना, निज संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर होने वाले हिंसा व अत्याचार के खिलाफ शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विहिप के जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पदाधिकारियों ने बंगाल हिंसा की जांच एनआईए से कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल हिंसा की आग में जला जा रहा है। उसमें सिर्फ हिंदुओं को टारगेट बनाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्व को निर्वाध रूप से अपने षड़यंत्र को क्रियान्वित करने की खुली छूट बंग...