रांची, फरवरी 17 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपए लूटकर भाग रहे अपराधियों की कार सोनाहातू पुलिस ने जब्त कर ली। घटना सोमवार को दिन के चार बजे की है। ग्रामीणों के अनुसार सोनाहातू थाना क्षेत्र के टांगटांग गांव के डोमड़ा सतिया (नदी) में सफेद कार से उतरकर कुछ लोग जंगल की ओर भाग रहे थे। स्थानीय लोगों ने मामले को संदिग्ध जान तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार को घेर लिया था। बताया जाता है कि बंगाल में लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों की कार सतिया में फंस गई जिससे उन्हें मजबूरी में कार छोड़कर भागना पड़ा। इस संबंध में बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपये लूटने के बाद भ...