कोलकाता, दिसम्बर 16 -- पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार सुबह, राज्य की मसौदा मतदाता सूची (ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल) के प्रकाशन से कुछ ही घंटे पहले, चुनाव आयोग ने उन मतदाताओं की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी, जिनके नाम हटाए गए हैं। यह सूची उन मतदाताओं की है जिनके नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज थे, लेकिन 2026 की मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। हटाए गए मतदाताओं की यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) की आधिकारिक वेबसाइट ceowestbengal.wb.gov.in/asd_sir पर उपलब्ध कराई गई है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, राज्य में 'अनकलेक्टेबल SIR एन्यूमरेशन फॉर्म' की संख्या 58 लाख से अधिक है। इन्हीं मामलों के आधार पर बड़ी संख्...