पटना, नवम्बर 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव में बिस्फी सीट से चुनाव हारे भाजपा के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हारने वाली हैं। बचौल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) हो रहा है, जिसमें फर्जी मतदाता हट जाएंगे। ममता बनर्जी इस बार जाएंगी, वह (सत्ता में) नहीं आएंगी। बता दें कि बिस्फी से 3 बार विधायक बने हरिभूषण ठाकुर को 2025 के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार आसिफ अहमद से हार का सामना करना पड़ा। पटना में एक यूट्यूब चैनल से हालिया बातचीत में बचौल ने कहा कि हार-जीत लगी रहती है। हार को स्वीकारना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिस्फी सीट पर जो उनके खिलाफ उम्मीदवार थे उन्होंने पैसे पूरी ताकत चुनाव में लगा दी। रुपये पानी की तरह बहाए गए। उन्होंने बिस्फी सीट पर चुनाव आयोग द्व...